अम्बेडकर नगर न्यूज : बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी के. डी. गौतम जी द्वारा सघन जनसंपर्क

संवाददाता- मदन गोपाल
आज विधानसभा क्षेत्र आलापुर अम्बेडकरनगर के ग्रामसभा रामपुर सराय,सिकन्दरपुर,नीलकण्ठसराय,गदनपुर एवं कवंही अंजनपुर आदि विभिन्न गाँवों में जनसम्पर्क कर वरिष्ठ बसपा नेत्री एवं आलापुर से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती के०डी०गौतम ने भाजपा एवं सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने गरीबों के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किया।बहुजन समाज पार्टी ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो सर्वसमाज के विकास के लिये काम करती है।बहुजन समाज पार्टी के शासन काल में किसी भी जाति के साथ कोई भेदभाव नहीं होता है।
बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में बहन कुमारी मायावती जी द्वारा किए गए कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं।जनता भाजपा सरकार के कुशासन से परेशान है और 2022 में बहन कुमारी मायावती जी को उत्तर प्रदेश का पाँचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है।जनसम्पर्क के दौरान जिला उपाध्यक्ष छेदी राम मौर्य,रामबचन अधिवक्ता,विशाल सिंह,सेक्टर अध्यक्ष राजकुमार,उदयभान गौतम,इंद्रजीत मौर्य,मनोहर लाल मौर्य,संदीप मौर्य,त्रिवेनीराम, विजय पाल बूथ अध्यक्ष लालजी,संतोष कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार,नंदलाल प्रजापति,अंकित कुमार,सोनू सिंह,सत्यम सिंह,पवन कुमार सिंह शुभम मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।