Etawah News: 51 Kundiya Mass Yagya and Kanya Poojan completed under Amrit Mahotsav
संवाददाता महेश कुमार
इटावा: स्वंतत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पक्का तालाब के सामने निहाल चन्द तनेजा स्मृति भवन ( संघ कार्यालय प्रांगण) में 51 कुंडीय सामूहिक यज्ञ और कन्या पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संघ के वरिष्ठ प्रचारक, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार व अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संरक्षक शंभूनाथ जी महाराज उपस्थित रहे।

भव्य आयोजन में 51 कुण्डीय सामूहिक यज्ञ और कन्या पूजन में 51 परिवार द्वारा पूर्ण आहुति के साथ सामूहिक यज्ञ और कन्या पूजन सम्पन्न हुआ , जिसमे पूर्ण आहुति के साथ भारत के अच्छे भविष्य व सर्वधर्म के आपसी भाईचारे की सामूहिक कामना की गई। कन्या पूजन में मुख्य अतिथि द्वारा सभी कन्याओं का पूजन कर उनकी आरती उतारी गई व लाल चुनरी उढ़ाकर तिलक वंदन कर मिष्ठान खिलाकर व सभी को दक्षिणा देकर विदा किया गया।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, अध्यक्ष राजेश सिंह, श्रीप्रकाश भारद्वाज, कन्हई सिंह, सीमा, जादौन,अमित चतुर्वेदी, प्रीति दुबे, सुशीला राजावत, अनुपम चौधरी, चित्रा परिहार, मनीषा शुक्ला, नगर संयोजक दुष्यंत सिंह, मीडिया प्रमुख मयंक सिंह भदौरिया व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।