Etawah News: Road built by PWD, villagers allege using substandard material
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के ग्राम सुगंध नगर को जाने वाली सड़क में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया। क्षेत्र के भावलपुर गांव से सुगंध नगर तक पक्की सड़क बिछाई गई है जो तुरंत ही उखड़ने लगी है। जगह जगह गिट्टी उखड़ी हुई पड़ी है यदि थोड़ी सी बारिश हो जाए तो यह सड़क की बुरी स्थिति हो जाएगी।

गांव के स्थानीय निवासी बंजारा समुदाय के लोगों ने इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर कोसा। बंजारा समुदाय की एक महिला ने अपनी उंगलियों से पक्की सड़क खोदकर दिखाई और नाराजगी जताते हुए कहा कि बहुत ही घटिया किस्म की सड़क बनाई गई इससे तो पहले ही बनी सडक ठीक थी।

बृजेंद्र ने कहा कि सड़क पर एक इंच भी गिट्टी नहीं डाली गई है इसलिए सड़क जल्दी उखड़ जाएगी और पीडब्ल्यूडी को दोबारा खर्चा करके सड़क को बनाना पड़ेगा। इसी गांव के अरविंद ने भी पैरो से सड़क की उखड़ी हुई गिट्टी फैलाते हुए दिखाया और कहा कि ऐसी सड़क बनाने में नाम मात्र के लिए डामर प्रयोग किया गया है डामर के बजाय कोई घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। जब उन्होंने इस संबंध में ठेकेदार को शिकायत की तो उन्होंने कुछ भी नहीं सुनी उल्टे बदतमीजी से पेश आए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस सड़क निर्माण में प्रयोग की गई घटिया सामग्री और घोटाले की जांच कराए जाने की मांग की है। तेज सिंह, पवन, विकास, मुरली, दीपक, मोहित, राज, मनोज इत्यादि ग्रामीणों के मुताबिक नाराजगी जताई।