Etawah News: Demonstration and hunger strike continue for the fourth day, efforts to end MLA's fast failed
संवाददाता दिलीप कुमार
इकदिल/ इटावा: आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल गुरुवार चौथे दिन भी जारी रहा । भरथना की विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया धरना स्थल पर पहुंची और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि ब्लॉक की घोषणा शीघ्र करवाई जाएगी । मैं जूस पिलाकर संयोजक दीपक राज का अनशन खत्म करवाना चाहती हूं तो इस बात पर दीपक राज ने कार्यक्रम में आए सभी के समक्ष जूस पीने से इन्कार किया और कहा कि हम अनशन खत्म नहीं करेंगे जब तक ब्लाक की घोषणा नहीं हो जाती है । इसी के साथ मिशन संयोजक दीपक राज , सहसंयोजक डॉ. सुशील सम्राट, ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह तिवारी ने विधायक सावित्री कठेरिया को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन का जो विषय है उसमें साफ लिखा है कि जब तक विकासखंड की घोषणा नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल पर मिशन संयोजक दीपक राज रहेंगे अतः विकासखंड की शीघ्र घोषणा विधायक जी शीघ्र करवाएं क्योंकि चयनित 50 ग्राम पंचायतों में 28 ग्राम पंचायतें भरथना विधानसभा क्षेत्र से हैं । उन्होंने कहा कि इकदिल विकासखंड निर्माण की जनपद स्तर से सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं साथ ही जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड के भवन निर्माण के लिए जगह का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा शासन एवं सरकार को भेज दिया गया है लेकिन अभी तक विकासखंड निर्माण की घोषणा नहीं हुई है अत: क्षेत्र की जनता की इस मांग को शीघ्र पूरा कराने की कृपा की जाए इसी की बाबत भूलपुर ग्राम पंचायत के गांव मुबारकपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल चल रही है जब तक घोषणा नहीं होगी यह भूख हड़ताल चलेगी विकासखंड की घोषणा कराओ या फिर हमारी जान लो मिशन इकदिल ब्लॉक का यही आर पार का संकल्प है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे ।