Etawah News: Former MLA KK Raj welcomed on being made a senior member of the UP SC and ST Commission
संवाददाता : दिलीप कुमार
इटावा : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक केके राज को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का वरिष्ठ सदस्य बनाए जाने पर भाजपा नेता शरद बाजपेयी, सोमेश अवस्थी व मुकेश दीक्षित ने शाल, पगड़ी व फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर शरद वाजपेयी ने कहा कि केके राज को आयोग का सदस्य बनाया जाना जनपद के लिए गौरव की बात है। वे बहुत ही सहज व सरल स्वभाव के हैं और सभी की बात सुनते हैं। उम्मीद है कि उनके पद पर रहते लोगों को न्याय मिलेगा।