Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के चकबन तोड़ गांव की दो सगी बहनो की निर्मम हत्या के विरोध में चलो गांव की ओर ग्रुप एवम् बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन तथा अन्य सामाजिक संगठनो द्वारा संयोजक केडी गौतम के नेतृत्व में जुलूश व धरना प्रदर्शन

संवाददाता गुलाब चंद  गौतम : दिनांक 4 दिसंबर 2019 को जिला प्रतापगढ़ के चकबन तोड़ गांव की दो सगी बहनो की निर्मम हत्या के विरोध में चलो गांव की ओर ग्रुप एवम् बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन तथा अन्य सामाजिक संगठनो द्वारा संयोजक केडी गौतम के नेतृत्व में जुलूश धरना प्रदर्शन किया गया तथा

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रसाशन को दिया गया जिसमें पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये 5एकड़ जमीन 2 शस्त्र लाइसेंस आवास घटना की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की गई । जिसमें मुख्य रूप

से दिनेश गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष बीएफएफ इंजीनियर संजय बौद्ध महासचिव बीएफएफ यूपी, एडवोकेट विक्रांत राव महासचिव बीएफएफ यूपी, तीर्थराज महासचिव बीएफएफ यूपी, यज्ञ नारायण महासचिव बीएफएफ यूपी, गुलाब गौतम जिला उपाध्यछ बीएफएफ प्रतापगढ़,दिनेश बौद्ध महासचिव

बीएफएफ यूपी, सुरेश राव विधानसभा अध्यछ सादर बीएफएफ, डॉक्टर जे एस चौहान महासचिव बीएफएफ यूपी, डॉक्टर रमेश चौधरी महासचिव बीएफएफ यूपी ,शीलम मौर्या अंजू प्रभा राजकुमारी नन्द लाल बीडीसीमुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इंजि. संजय बौद्ध , प्रदेश महासचिव
बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन उप्र एवं चलो गांव की ओर ग्रुप प्रतापगढ़ उप्र।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स