संवाददाता : महेश कुमार
इटावा : मैनपुरी रेलवे क्रॉसिंग को दो नाबालिक बच्चे स्कूटी से पार कर रहे थे, तभी अचानक कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही रांची आनन्द बिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई । ट्रेन को आता देख स्कूटी सवार स्कूटी को आनन – फानन में रेल की पटरियों पर छोड़कर भाग गए। जिससे स्कूटी UP75 AC681* के तो परखच्चे उड़ गए। किन्तु कोई हताहत नहीं हुआ।
रेलवे मैनपुरी क्रॉसिंग पर आवागमन को रोकने के लिए दोनों तरफ दीवार खड़ी कर रखी है। किंतु समय बचाने के कारण कभी-कभी व्यक्ति रेलवे क्रॉसिंग को जबरदस्ती रेलवे पटरी से जान को हथेली पर रखकर पार करते हैं और आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रशासन की ओर से सभी जनमानस से साफ-साफ कहा जा चुका है की कोई भी व्यक्ति पटरियों से रेलवे क्रॉसिंग को पार ना करें। किंतु लोग इन बातों को अनदेखा कर हादसों को दावत देते रहते हैं।