Etawah News: Samajwadi Party staged a sit-in in front of the DM office regarding the farmers killed in Lakhimpur.
संवाददाता : महेश कुमार
जनपद इटावा : आज इटावा कचहरी परिसर का दिन धरनो के नाम रहा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव जी ने कहा की वर्तमान सरकार किसानों की दुश्मन तो थी ही अब हत्यारी भी हो चुकी है। लखीमपुर खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई है यह एक अमानवीय कृत्य है किसान हमारा अन्नदाता है हमें किसान की पूजा करनी चाहिए जबकि वर्तमान सरकार किसानों की हत्या करवा रही है।
गोपाल यादव जी ने सरकार से कहा कि केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के पुत्र आशीष और उनके साथी गुंडों पर 302 हत्या का मुकदमा अभिलंब दर्ज हो और उनकी गिरफ्तारी की जाए। संवैधानिक तरीके से दोषियों पर उचित कार्रवाई हो एवं किसानों को न्याय मिले। जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने मृतक किसानों के परिवार को 2-2 करोड़ रुपए एवं परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने का सरकार से आग्रह किया।