Etawah News: सनातन धर्म इंटर कॉलेज इटावा में ‘‘चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह’’ की कार्यक्रम गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

संबाददाता महेश कुमार
इटावा: सनातन धर्म इंटर कॉलेज इटावा के ऐतिहासिक सभागार में आज मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव व विशिष्ट अतिथि इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री गुफरान अहमद, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ उमेश यादव, डॉ उष्मा मिश्रा मनोचिकित्सिक, एवं समाज सेविका शीतल माहेश्वरी, आपदा प्रवंधन जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी इटावा सोनी यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में ‘‘चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह’’ के कार्यक्रम गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व माँ वाणी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मुखय अतिथि ने विद्यार्थियों को पोषण के महत्व व इससे स्वास्थ्य पर प्रभाव को विस्तृत रूप में बताया और उन्होंने छात्रों व छात्राओं को उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने का संदेश भी दिया ओर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर इस अभियान को जन आंदोलन एवं सामुदायिक भागीदारी के साथ सफल बनाया जाना चाहिए इसके लिए विद्यालय व छात्र अपनी भागीदारी को सुनाश्चित कर समाज में इस अभियान को गति प्रदान कर सही पोषण देश रोशन के इस नारे को उसकी सार्थकता प्रदान कर सकते है l
प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक शासन के निर्देश पर मनाये जाने वाला यह कार्यक्रम पोषण अभियान प्रधानमंत्री विजन सुपोषण भारत पर आधारित है। राष्ट्रीय पोषण माह के प्रत्येक सप्ताह विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती है इसके तहत प्रथम सप्ताह आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, पंचायत व अन्य सरकारी भवनों में खाली भूमि पर पोषण वाटिका बनाने के लिए पौधे लगाए जाते है गोष्ठीयो का आयोजन, व जागरूकता अभियान को एक मिशन के रूप में चलाया जाता है उन्होंने कहा कि सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करने और लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए, हर साल सितंबर माह को पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। यह महीना मानव शरीर के लिए सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डालता है। आवश्यक पोषक तत्वों और कैलोरी के संयोजन के साथ संतुलित आहार मानव शरीर के सुचारू कामकाज और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ उष्मा मिश्रा ने कहा कि महिलाएं अपने अपने पति और बच्चों की देखभाल तो करती है लेकिन अपना ध्यान रखना भुल जाती है ऐसे में उन्हें वनस्पति औषधियां, सहजन, दूब जैसे कई पौष्टिक आहार की जरूरत है। तथा उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता हैं आज के स्वस्थ बच्चे ही कल के स्वस्थ भारत की तकदीर लिखेंगे। इसलिए उन्हें खाने में बथुआ साग, पालक, नीबू, आम, आंवला, अमरूद आदि का सेवन जरूर कराना चाहिए।
डॉ उमेश यादव ने कहा कि इस प्रकार के बेहद जारूकता कार्यक्रम कराने में अग्रणी विद्यालय सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा जी बधाई के पात्र है l उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान देश भर में जमीनी स्तर तक पोषण जागरूकता से संबंधित गतिविधियां चलाई जाती है, जिससे आम जन जागरूक हो ओर शरीर के स्वस्थ पोषण के लिए मौसमी फल एवं सब्जियों व अन्य माध्यम से आवश्यक विटामिंस, प्रोटीन, वसा, कॉवोहाइडरेट आयरन की पूर्ति कर सके l विद्यालय में मिड डे मिल प्रभारी अरविन्द त्रिपाठी ने कहा कि पोषण तभी संभव है ज़ब आपके भोजन का मेन्यू चार्ट आवश्यकता के अनुरूप हो l रसायन विज्ञान प्रवक्ता स्मिता यादव ने बालिकाओ से इस बृहद कार्य हेतु आगे आने का आह्वान किया ओर कहा कि यदि वें चाहे तो घर की रसोई जो कि पोषण घर है जहाँ स्वास्थ्य बनता ओर विगाड़ता है को अपने ज्ञान ओर सही कैलोरी चार्ट के मुताबिक उपयोग करे ओर कराये तो निश्चित हि ये अभियान अपना मुकाम प्राप्त कर सकेगा l साथ ही विद्यालय के विज्ञान अध्यापक कुलदीप कुमार ने छात्राओं व छात्रों का आह्वान कर कहा कि जिस प्रकार वें अपने घर में गमलो में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित करते है ठीक उसी प्रकार वें अपने घरो में फल व सब्जियों हेतु आसानी से उगने वाली सब्जियों को रोपे ओर उसको पोषण वाटिका नाम दें इससे उनके ज्ञान में वृद्धि के साथ स्वस्थ पोषण हेतु उनका किचन गार्डन भी तैयार हो सकता है l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों व वक्ताओं का स्वागत केप व पुष्प गुच्छ भेटकर किया l इस अवसर पर सुशील कुमार दुबे, शिवपाल कुशवाहा,आलोक विधौलिया, प्रीति कुशवाहा, रेखारानी, राजेश कुमार चौधरी, ज्ञानेंद्र तिवारी, परम यादव, पवन प्रताप,, ब्रजमोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे जूनियर तथा सीनियर वर्ग के छात्रों व छात्राओं को बेस्ट 5-5 के समूह में चयनित कर प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृत भी किया गया तथा 25 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया l अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ओर विद्यालय की प्रगति ओर उसके इतिहास से सभी को अवगत कराया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन परीक्षा प्रभारी अखिलेश कुमार शुक्ला ने किया