संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/भरेह:उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर ब्लाक के भरेह क्षेत्र में बीती 03 अगस्त को भारी बरसात के कारण आई बाढ़ से वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं तलहटी क्षेत्र के गांव पूरी तरह डूब गए। प्रदेश सर्कार व् एनडीआरएफ को जब जब राज्य सरकार ने सहायता के लिए बुलाया तो कुल 7 टीमें राहत कार्य करने के लिए पहुंची, जबकि उसी क्षेत्र के थानाध्यक्ष श्री गोविन्द हरी वर्मा व उनकी टीम एनडीआरएफ के साथ फ़रिश्ते बन क्र साथ रहे।
थानाध्यक्ष श्री गोविन्द हरी वर्मा व उनकी टीम ने बाढ़ पीड़ितों को लगातार 3 दिन तक खाना, दवाइयां, स्वच्छ पानी आदि उपलब्ध कराया। बाढ़ प्रवावित क्षेत्र में उनके इस कर्तव्य की तारीफ कर स्वयं जिले के एसएसपी ने इनका हौसला बढ़ाया। थानाध्यक्ष श्री गोविन्द हरी वर्मा व उनकी टीम ने फोन पर सूचना देकर बताया कि चकरनगर ब्लाक के भरेह क्षेत्र में आई भयंकर बाढ़ के बाद जिले प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाओ राहत कार्य में जुट गई।
उन्होंने बताया कि वे अपनी टीम के साथ रात रत भर निरंतर राहत कार्य में जुड़े रहे, लोगों ने छतों पर बैठकर भोजन और पानी की राह देख रहे थे। थानाध्यक्ष श्री गोविन्द हरी वर्मा व उनकी टीम उनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थे। उन 3 दिन बाद जब बाढ़ का पानी कम हुआ तो लोगों को राशन पानी के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई।