संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोनौली बाजार में बुधवार की रात्रि लाल सलाम के नाम से पोस्टर चस्पा करने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है इस पोस्टर में हिंदी में लिखें वाक्य कई प्रश्नों को जन्म देते है। इसमें लिखा गया है कि लाल सलाम की तरफ से आवेदन किया जा रहा है कि गोनौली गांव के गुमास्ता राजेश को मनोज सिंह की तरह ही सफाया कर दिया जाएगा ।

वहीं वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य क्रांति देवी के पति पर इंदिरा आवास में घूस लेने का आरोप लगाते हुए धमकी दी गई है ।पोस्टर देखने के बाद ग्रामीणों में फिर एक बार भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि पोस्टर पर लाल सलाम का मुहर या निशान अंकित नहीं है। अमूमन ऐसे पोस्टरों पर लाल सलाम की मुहर अंकित होती है।

प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि निजी दुश्मनी की वजह से किसी शरारती तत्वों के द्वारा गांव के गुमास्ता राजेश और वार्ड सदस्य कांति देवी के विरुद्ध दहशत पैदा करने की नियत से शरारती तत्वों के द्वारा साजिश की गई है ।पुलिस इस मामले को कई बिंदुओं पर जांच कर रही है ।और इनको तलाश कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।