आशीष कुमार
इटावा : विकास खंड जसवंतनगर के बलरई क्षेत्र के एक गांव में 40 वर्षीय मूक बाधिर महिला के साथ बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बलरई थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की 40 वर्षीय मूक बाधिर महिला के साथ बीती सुबह तड़के शौच क्रिया जाने के दौरान बलात्कार की घटना को लेकर उसके पति द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमें मुनीश उर्फ मुन्ना पुत्र आदिराम जाटव को आरोपित किया गया था।
पुलिस मूक बाधिर महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर एसआई सनत कुमार व अरुण कुमार ने नगला रामसुंदर की ओर जाने वाली सड़क के तिराहे पर कहीं भाग जाने की फिराक में खड़े आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।