संवाददाता विकास यादव
इटावा: कल सुबह से रुक रुक कर हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों व् मुहल्लों की गलियों में पानी जमा होने से आवाजाही ठप हो गई है। इस बीच आईटीआई चोराहे के नजदीक मैनपुरी फाटक अंडरपास में काफी पानी जमा हो गया है।
बता दें बीती रात से हो रही बारिश के बाद पुल मैनपुरी फाटक अंडरपास के नीचे 5 से 6 फीट पानी भर गया है। इटावा के सबसे बड़े नाले(घटिया अजमत अली) के पानी का जलस्तर इस कदर बड़ा की नाला उफान मार कर ऊपर सड़क पर बहने लगा तथा नाले का पानी मोहल्लेवासियों के घरों में घुस गया।

शांती कॉलोनी लाइन पार पानी की सही निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नालियो का पानी सड़क पर भर गया जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। विजय नगर चौराहे से जे पी गार्डन तक कि सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो गया,

वही विजय नगर चौराहे से भरथना चौराहा की ओर जाने वाली सड़क पर भी पानी का भराव देखा गया। फ्रेंड्स कॉलोनी को इटावा की सबसे विकसित कॉलोनी माना जाता है किंतु बारिस के कारण इस कॉलोनी की गलियों मैं भी नाली का पानी सड़क पर बह रहा है।

बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले के कई इलाकों में लोग पानी की वजह से परेशान हैं। बारिश की वजह से कई घरों में पानी जाने की भी सूचना है। सड़क पर भारी जलजमाव से लोगों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पेड़ गिरने की वजह से भी कई रास्ते बंद हो गये हैं।