संवाददाता : फैजान खान
आगरा न्यूज :- प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष (लो.व) नितिंन कोहली के निर्देश पर छावनी विधानसभा अध्यक्ष जनाब मुबीन खान की अध्यक्षता में छावनी विधानसभा महासचिव अंकित पेरोलिया के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई व आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मे आस्था रखते हुए। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नितिंन कोहली भी रहे माला पहना कर उनका स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने कहा आप सभी का पार्टी में स्वागत है और आपके इस जोश व प्यार के लिए ह्रदय से अभिभूत हूँ।छावनी विधानसभा अध्यक्ष मुबीन खान ने कहा इस बैठक मे छावनी विधानसभा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के विचार व चुनाव चिन्ह चाबी के बारे में अपने वार्ड और मोहल्ले में जा कर लोगो को अवगत कराएं व बीजेपी को परास्त कर 2022 में सरकार बनाने का कार्य करे।
वही छावनी विधानसभा प्रमुख महासचिव मुन्ना खान ने कहा आप सभी इस मासिक बैठक के बधाई के पात्र हैं और आपके इस जोश के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूँ ।जिसमे मुख्यरूप से रहे अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष इमरान कुरेसी,छावनी प्रमुख महासचिव मुन्ना खान,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा चौधरी मोहम्मद महमूद,शहर प्रमुख महासचिव लोहियवाहिनी करनवीर, महानगर सचिव लोहियवाहिनी असलम खान,महानगर मीडिया प्रभारी रजत यादव, छावनी सोशल मीडिया प्रभारी सोहिल उस्मानी ,जय सिंह,जावेद खान, अजरुद्दीन अब्बासी,इंतजार अब्बासी, सादिक उस्मानी,आदि।