Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख डॉ. अंजली यादव का चांदी का मुकुट पहना कर हुुआ स्वागत

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर के निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख डॉ. अंजली यादव का जुगौरा गांव में चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव की पत्नी डॉ. अंजली यादव अपने परिवार की पांचवी ब्लाक प्रमुख बनी हैं। उनके परिवार में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के तमाम गांव में उनका स्वागत किया जा रहा है।
जुगौरा गांव के सुखबीर सिंह यादव व उनकी धर्मपत्नी शकुंतला यादव ने परिवार के सदस्यों डॉ ब्रजेश चन्द्र यादव,संतोष यादव, राजपाल सिंह यादव,डॉ भुवनेश यादव, अनुज मोन्टी यादव,डॉ अंजलि यादव, अशांक हनी यादव को चाँदी के मुकुट पहना कर सम्मानित किया व नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख डॉ. अंजली यादव का चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने पद व दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन का आश्वासन दिया है।