मंटू राय संवाददाता अररिया
बिग ब्रेकिंग:युवक की हत्या मामले में एसपी ने किया घटनास्थल का जांच अररिया आरएस ओपी थाना क्षेत्र हरियाबाड़ा गांव के निवासी श्री लाल यादव के 28 वर्षीय पुत्र बीरेन्द्र यादव की हत्या बुधवार को कर दी गई थी हत्या मामले में अररिया एसपी हृदयकान्त ने घटनास्थल का जायजा किया घटनास्थल का जायजा लिया और घटना की जल्द उद्भेदन को लेकर स्थानीय थाना को दिशा निर्देश दिए पुलिस ने जांच के क्रम में मृतक बीरेन्द्र यादव की दुकान से नशा में प्रयोग करने वाले टेबलेट बरामद किया पुलिस तथाकथित आरोपी रब्बान को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है इस दौरान एसडीपीओ पुष्कर कुमार आरिफ थाना ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे