Agra News: देहात में हुए टीकाकरण में उमड़ी भीड़,सामाजिक दूरी हुई तार तार

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: गुरुवार को बाह और बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के साथ मोबाइल टीम द्वारा भी टीकाकरण किया गया।टीकाकरण कराने को सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी जिससे स्वास्थ्य केंद्र पर सामाजिक दूरी तार तार हो गयी।लोग एक दूसरे के साथ समूह में खड़े हुए थे।
हालांकि अस्पतालकर्मियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।लेकिन भीड़ नियंत्रित नहीं हो सकी।बाद में पुलिस कर्मियों ने व्यवस्था को संभाला। टीकाकरण से पहले कोरोना टेस्ट किया गया।गुरुवार को 183 लोगों की कोरोना की एन्टीजन जाँच व 183 लोगों की आर टी पी सी आर जाँच की गईं जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।
गुरुवार को बाह सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष के 180 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।वहीं 45 वर्ष से ऊपर वालों में 6 लोगों ने जबकि 60 से ऊपर वालों में 4 लोगों ने पहली डोज लगवायी।वहीं बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के 90 लोगों ने वैक्सीन लगवायी।
विक्रमपुर में 60,पार्वती पुरा में 20,नरहौली में 95,प्रतापपुरा में 60 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। वहीं रुदमुली में मोबाइल टीम द्वारा 71 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।