Breaking Newsबिहार

Bihar News: सफाई पर एवं व्यवहार परिवर्तन पर एकदिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर स्वच्छ, स्वास्थ्य, कोरोनामुक्त संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यी भारत,डी एफ आई डी एवं युनिलिवर संस्था के द्बारा राजापाकर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार मे हेल्थ केयर फैसिलिटी स्टाफ को कोविड19कोरोनामुक्त बिमारी से बचाब हेतू जीवन का पासवर्ड मास्क दूरी धुलाई सफाई और व्यक्ति गत सफाई पर एवं व्यवहार परिवर्तन पर एकदिवसीय ट्रेनिग का आयोजन किया गया।जिसका उद्धांटन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाँ राजेश कुमार सिह किया।प्रशिक्षण को संबोधित करते हूऐ कहा चिकित्सा पदाधिकारी डाँ राजे कुमार सिह.ने कहा की कोविड19से बचाब हेतू आम आवाम के लिए बहुत जल्द ही टीकाकरण प्रारंभ हो जाएगा।कोरोना के खिलाफ जुड़े हूए अग्रणी कार्यकर्ताओ को टीकाकरण अब लगभग समापन की ओर है।दूसरे फेज मे प्राथमिकता के आधार पर60साल से उपर के लोगो को चिन्हित करना है तथा46से ऊपर और 60साल से नीचे जो लोग किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है उनका स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।प्रशिक्षण मे उपस्थित प्रतिभागियों को संस्था मे कंसल्टेंट संतोष कुमार पाण्डेय ने कोविड19 कोरोना वायरस से बचाब हेतू जीवन का पासवर्ड मास्क दूरी धुलाई सफाई पर एवं व्यवहार परिवर्तन पर टिगर किया।सुधीर कुमार, आलोक कुमार एवं स्वछग्रही निभा कुमारी उपस्थित थी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स