आगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

70 वर्षीय वृद्ध महिला ने किया आत्महत्या की कोशिश, राहगीरों ने आत्महत्या बचाया

संवाददाता रनवीर सिंह: तीर्थ धाम बटेश्वर क्षेत्र के नारगंगी घाट पर बना युमना घाट का पुल से 70 वर्षीय राम कटोरी निवासी खिल्ली बासोंनी पिनाहट आत्म हत्या करने के लिए नौरंगी घाट पर बना यमुना पुल से आत्महत्या करने को लँग आई छलांग। पुल से बच्चे छोड़ कर गुजर रही जीडी एम की बस के ड्राई वर मुकेश कुमार ओर कन्डेक्टर ने पुल की रेलिंग पर

खड़ी होकर कूदने से पहिले ही बस को खड़ी कर तुरन्त पीछे से पकड़ कर आत्म हत्या करने जा रही राम कटोरी को बचाया । पूछ ने पर रामकटोरी ने बताया घर मे दोनों लड़कों से लड़ाई होने पर मरने के लिए पैदल खिल्ली बासोंनी गांव से चल कर आई थी ।मोके पर मोके लोगोने इनके परिवार वालों को बुलाकर उनको सुपुर्द किया।राम कटोरी ने बताया अगर में घर वापस गई तो मेरे लड़के मुझे से लड़ाई झगड़ा करगें में घर नहीं जाऊंगी मुझे तुम लोगों ने क्यों बचाया मझे मरने देते मै घर न जाऊंगी।मुझे मेरी बहन के पास सिरसा गंज छोड़ दो। रिस्तेदार पूर्व प्रधान को बुला कर उनके साथ उनकी बहिन के पास सिरसा गंज छोड़ दिया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स