बिहार

Vaishali News : विभागीय दिशा निर्देश के अनूसार प्रखंड के सभी उच्च विद्दालयो मे 10वी के सेन्टप विद्दार्थियो के लिए क्रेश कोर्स 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।गोरौल विभागीय दिशा निर्देश के अनूसार प्रखंड के सभी उच्च विद्दालयो मे 10वी के सेन्टप विद्दार्थियो के लिए क्रेश कोर्स चलाया जा रहा है।इस कोर्स के माध्यम से विद्दार्थियो को विशेष रूप से उनकी परीक्षा की तैयारी मे शिक्षकों का सहयोग मिल रहा है।

Vaishali News: Crash course for 10th class students in all the higher schools of the block in accordance with departmental guidelines.

उच्च विद्दालय गोरौल बेलवर,सोधो,प्रेमराज एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्दालय गोरौल के अलावा उत्क्रमित माध्यमिक विद्दालय इस्लामपुर ठीकहाँ,बकसामा,पिरोई पर इस कक्षा के माध्यम से गणित, विज्ञान, भाषा,सामाजिक विज्ञान सहित अन्य विषयो की तैयारी संबंधित विषय के शिक्षको के द्बारा करवाया जा रहार्णहै।मालूम हो कि पिछले दि पर क्रेश कोर्शनो जिला पदाधिकारी वैशाली समर बहादूर सिह के द्बारा जिला स्तर क्रेश कोर्स का शुभारंभ किया.गया था।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स