रनवीर सिंह बटेश्वर : थाना बाह के गांव कलीजर निवासी कुंमारी साधना यादव पुत्री राज कुमार यादव दिल्ली पुलिस की परीक्षा देकर अपने गांव शाम रात 8 बजे फरेरा से अपने पिताजी राज कुमार के साथ स्कूटी से अपने गांव कलीजर बटेश्वर जा रही थी। खान चौराहा से आगे कुछ अज्ञात लोगों ने पीछे से साइड से स्कूटी में मारी टक्कर। दोनों स्कुटी पर सवार पिता और बेटी स्कूटी सहित सड़क पर गिरे।

शोर मचाने पर आज्ञात बाइक सवार लोग उन्हें सड़क पर पड़े ही छोड़ कर भागे। मौके पर घायल पड़े बाप बेटी को होश आने पर कुंमारी साधना ने घर वालों को फोन कर दी। सूचना मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को दी सूचना। इससे 20 दिन पहले उसी जगह बदमाशों रात के आगरा से आते समय जग्य निवासी दम्पति के साथ लूट पाट सोने के अंगूठी और लर सहित रुपये और सिर में कट्टा तान कर रुपये लेकर फरार हुए। फिर भी पुलिस ने नहीं दिखाई कोई शक्ति ।
पुलिस की ढिलाई से बदमाशों ने फिर लूटने का किया। लेकिन कुंमारी साधना ने शोर मचाकर बदमाशों को भगा दिया। घायल हुए घयाल पिता पुत्री ने थाना बाह में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाप थाने मे की रिपोर्ट दर्ज कराई।