मनोज कुमार राजौरिया । इटावा 19 सितम्बर 2020 आम आदमी पार्टी इटावा जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से प्रश्न किया कि बतायें क्या ब्राह्मणों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देश द्रोह है? क्या दलितों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है? क्या पिछड़ों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है?

Etawah News: Aam Aadmi Party District President Sanjeev Shakya did a press conference
संजय सिंह ने इन्ही समाजों के साथ हो रहे अन्याय को उठाया है, योगी जी आम आदमी पार्टी और संजय सिंह आगे भी ये मुद्दे उठाती रहेगी चाहे आप जेल भेज दो या सूली चढ़ा दो उत्तर प्रदेश में योगी जी ने “कोरोना घोटाला “ किया है 800 रु का आक्सीमीटर 5000 रु में ख़रीदा 1600 रु का थर्मोमीटर 13000 रु में ख़रीदा 800% तक कमीशन खाया
जब लोग कोरोना से मर रहे थे योगी सरकार शमशान में दलाली खा रही थी क्या ये मुद्दा उठाना देशद्रोह है सरकार संजय सिंह को जेल भेजकर हमारी आवाज़ दबा नही सकती AAP का एक एक कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगा संजय सिंह कल लखनऊ में अपनी गिरफ़्तारी देंगे।