रिषीपाल सिंह इटावा । वैश्विक महामारी कोविड-19 से दुनिया मानो ठहर सी गयी है, इस समय भारत में अनलॉक 2 की प्रकिया प्रारम्भ हो चुकी है, वही आज से ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है तथा इस संबंध में एक नया टोल फ्री नम्बर (1800-572-3363) जारी हुआ है। टोल फ्री नंबर पर अपना डीएल नंबर बताकर, ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी समस्याओं का समाधान आप जान सकेंगे.

परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस योजना के तहत टोल-फ्री नंबर को बदला गया है. बता दें कि परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर स्मार्ट चिप संस्था ने आवेदकों को अच्छी सुविधा देने के लिए कॉल सेंटर खोला है, पूर्व में जारी हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-152 को बंद कर दिया गया है.।