गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़। रानीगंज प्रतापगढ़ में पृथ्वीगंज चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय अपने क्षेत्र में दबंगो को अवैध निर्माण की दे रखी है खुली छूट, नही मानते एसडीएम के आस्थग्न आदेश को। भूमिधरी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता के पुत्र सुभाष पटेल को जबरन पुलिस चौकी में पुलिस ने बिठाया। भागेसरा ग्राम सभा के भूमिधरी जमीन पर एसडीएम द्वारा एस एच ओ को निर्देश दिया गया था कि यथास्थित बनाये रखे, निर्माण कार्य न हो। एसडीएम सदर के आदेशो का पालन न करा के दूसरे पक्ष को निर्माण कार्य करने की छूट दी।

शिकायत कर्ता श्याम नारायण पटेल जब एसडीएम के आदेश को लेकर चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय के पास पहुचा तो आदेश की प्रति फाड़ कर फेंका। मामला पृथ्वीगंज चौकी के भगेसरा गांव का है।