संवाददाता : सुशीलचंद्र
पिनाहट (आगरा)
पिनाहट थाना क्षेत्र के भदरौली इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट की एक कैंटर गाड़ी से अवैध संदिग्ध पाउडर बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कैंटर को रोककर तलाशी ली, जिसमें 25-25 किलो वजन की कुल 10 बोरियां पाई गईं।
मामले की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार दयानंद पौरूष फूड विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फूड विभाग द्वारा संदिग्ध पाउडर के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, सर्दियों के मौसम में भदरौली और पिनाहट क्षेत्र में नकली दूध तैयार करने के लिए इस प्रकार के पाउडर का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पाउडर कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई किन स्थानों पर की जानी थी।
फिलहाल कैंटर को जब्त कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।