संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
नव वर्ष 2026 का स्वागत राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ किया। जैसे ही रात के 12 बजे, लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। सुबह होते ही लोगों ने स्नान-ध्यान कर अपने से बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे।प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक सरसई पोखर के तट पर स्थित बिहार के सबसे ऊंचे शिव मंदिर श्री द्वारिका कैलाश धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
हालांकि मंदिर प्रांगण का विकास कार्य अभी प्रगति पर है, लेकिन बीते दो-तीन वर्षों में यह स्थल वैशाली जिले का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक केंद्र बन चुका है। विशेष पर्व, त्योहार और अवकाश के दिनों में यहां जिले भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

नव वर्ष के मौके पर दर्शनार्थियों के लिए मेले का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राजापाकर विधायक महेंद्र राम ने किया। इस अवसर पर विधायक ने शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। मेले में खाने-पीने की दुकानों, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए गए थे।