30 वर्षीय बी एड के छात्र ने गृह क्लेश के कारण आज रविवार को 26 जनवरी को दिन के 3 बजे घर के अंदर बने कमरे में रखी शॉल से पखें से लटक कर की आत्म हत्या
संवाददाता रणवीर सिंह : बटेश्वर के पंजाय निवासी 30 वर्षीय बी एड के छात्र ने गृह क्लेश के चलते आज रविवार को 26 जनवरी को दिन के 3 बजे घर के अंदर बने कमरे में रखी शॉल से पखें से लटक कर की आत्म हत्या। घर में मचा कोहराम।
30 वर्षीय छात्र देवदत्त पुत्र विजय सिंह निवासी डौकी फतेहावाद अपने घर से अपने चाचा डाक्टर शिब्बाराम के घर पर रहकर पढ़ाई की ओर चाचा शिब्बाराम ने 7अप्रेल 2019 को अपने दत्तक पुत्र देवतदत्त की शादी ग्राम नरहोली बाह निवासी पत्नी प्रिया के साथ की थी। पत्नी प्रिया अपने मायके रह रहीं थी। पत्नी के न होने से घर मे गुम सुद रहता था। आज मौका पाकर घर मे दिन के तीन बजे शॉल से पंखे से लटक कर की आत्म हत्या। सूचना मिलने पर
बटेश्वर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर छात्र को फाँसी के फंदे पर से उतार कर पंच नामा भरकर पोस्ट मॉडम आगरा के लिए भेजा।