मोती लाल रामनाथ पीजी कॉलेज भदरौली बाह आगरा में बीटी सी के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं का स्काउट गार्ड प्रशिक्षण
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह आगरा बटेश्वर क्षेत्र के मोती लाल रामनाथ पीजी कॉलेज में आज शनिवार को बीटी सी के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने स्काउट गार्ड प्रशिक्षण के शुभ अवसर पर बेबीखुश नुमा ओर बीरेंद्र कुशवाह दुआरा।छात्र छात्राओं को तम्बू निर्माण ।
तंब्बू लगाना।खाना बनाना बिना बर्तन के खाना बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमे टोली नम्वर एक को प्रथम स्थान और टोली नम्बर दो तीन व चो दे नम्वर टोली को द्वितीयं स्थान मिला।प्रशिक्षण की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सैंथिया ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथ के रूप में गोपाल चन्द पूर्व प्राचार्य ने कीओर विशिष्ट अतिथ के रूप में भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अभिलाख गुप्ता रहे।
इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर वीके शर्मा सचिव होतम सिंह और सुरेंद्र त्यागी तरवेणी रेशम देवी की प्राचार्य श्रीमतीशशी गुप्ता ।
रमेश राज पूत पूजा पविल्क स्कूल के प्राचार्य सहित वी टी सी के प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव सहित कॉलेज का सभी स्टाप मौजूद रहा।