मेरठ न्यूज: देह व्यापार का कार्य करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित वारंटी गैंगस्टर एक्ट व देह व्यापार का कार्य करने वालो की धरपकड हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेड़ा के कुशल मार्गदर्शन में अभियान सफल बनाया गया।
ए0एच0टी0यू0 एवं थाना कंकरखेडा पुलिस टीम द्वारा आज 01 जुलाई को होटल द लायन किंग रोहटा बाईपास कंकरखेडा से देह व्यापार का कार्य करते 09 अभियुक्त गिरफ्तार। 02 लडकियों का रैस्क्यू किया गया।
ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा थाना कंकरखेडा पुलिस बल के सहयोग से आज 01 जुलाई को होटल द लायन किंग रोहटा बाईपास संस्कृति रिसोर्ट के पास थाना कंकरखेडा प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गयी तो होटल मे लडकियों व ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार का कार्य किया जा रहा था। मौके पर होटल मैनेजर , रिसेप्शनिस्ट, दलाल, ग्राहक, आदि 09 अभियुक्तगण (08 पुरुष 01 महिला) को गिरफ्तार किया गया तथा 02 लडकियों का रैस्क्यू किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।