Meerut News: The administration took out a foot march for the upcoming elections.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। और पूरी तरह से प्रशासन अलर्ट हो गया है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से कोई भी हिंसात्मक कार्य ना कर सके। और चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण आदि घटनाओं को अंजाम ना दे सके। इसलिए पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए। आगामी चुनाव के दृष्टिगत रूट मार्च किया गया, साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किया गया। इसी क्रम में आज विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत थाना परीक्षितगढ़ में ग्राम बढ़ला, सौंदत्त, खटकी, अगवानपुर, ऐंची खुर्द, सिखेड़ा, पूठी, रामनगर, बली, कस्बा परीक्षितगढ़, खानपुर, दबथला, ऐत्मादपुर मे बीएसएफ के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया, इस दौरान ट्रबल मेकर्स, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एचएस आदि के घरों पर पहुंच कर उन्हें सचेत किया गया साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए व्यक्तियों के विरुद्ध हुई कानूनी कार्यवाही की जानकारी दी गई।वल्नेरेबल व्यक्तियों से संपर्क कर उनमें विश्वास उत्पन्न किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर देहात, थाना प्रभारी परीक्षितगढ़ व तीनों थानों का फोर्स शामिल रहा।