मेरठ न्यूज: आईएन पीजी कॉलेज में सत्याग्रह दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 13 अप्रैल 2022 बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सत्याग्रह दिवस (जलियांवाला बाग शहीद दिवस) के अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ ममता सिंह द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड पर प्रकाश डाला गया । उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए छात्राओं को बताया कि पंजाब के अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड को आज 103 साल पूरे हो गए । यह दिन भारतीय इतिहास में बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक घटना थी जिसमें हजारों लोग शहीद हो गए। प्राचार्या डॉ अनीता राठी ने कहा कि इतिहास के पन्नों में दर्ज अंग्रेजों के अत्याचार की यह घटना भारतीयों को क्रोध, दुख और गर्व से भर देती है। डॉ कविता गर्ग ने छात्राओं को जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बताते हुए कहा कि जलियांवाला बाग में रोलेट एक्ट और सत्यपाल वा सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी जिन पर अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने गोलियां चलवा दी। छात्राओं द्वारा भी इस दिवस पर अपनी जानकारी को साझा किया गया। एम० ए० प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं नाज़मीन, कामना, हिमांशी, रानी साहिबा, सुमैय्या द्वारा इस घटना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दिवस के अवसर पर डॉ० कविता गर्ग, शाहीन फातिमा, शगुफ्ता, तबस्सुम आदि मौजूद रहीं।