Breaking Newsबिहार
पटेढी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को उच्च उर्जा युक्त खाद्द अतर्गत पोषक क्षेत्र के तीन से छह वर्ष के बच्चों के बीच पौष्टिक सतु तथा लड्डू का वितरण किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/पटेढी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को उच्च ऊर्जा युक्त खाद्द अतर्गत पोषक क्षेत्र के तीन से छह वर्ष के बच्चों के बीच पौष्टिक सतु तथा लड्डू का वितरण किया गया।इसका शुभारंभ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी आलोक ने केंद्र संख्या58पर बच्चों को लड्डू खिलाया।इस मौके पर सुनन्दनी योजना के तहत सेविकाओं का पाठ्यक्रम का नामांकन भी किया गया।केन्द्रों पर वितरण का अनुश्रवण सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी व पूनम कुमारी के द्बारा किया गया।