संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ़ मोती सिंह ने फहराया तिरंगा। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण। कैबिनेट

मंत्री मोती सिंह ने ली परेड की सलामी। पुलिस लाइन समेत पूरे जिले में धूम-धाम से मनाया जा रहा 71 वाँ गणतंत्र दिवस।एसपी अभिषेक सिंह ,डीएम

मार्कंडेशाही समेत तमाम आला अफसर कार्यक्रम में मौजूद। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने एसपी अभिषेक

सिंह को डीजीपी गोल्ड मेडल से अंलकरण करते हुए प्रशस्ति पत्र भी किया प्रदान। क्राइम कण्ट्रोल और

उत्कृष्ट कार्यो करने के लिए प्रतापगढ़ एसपी अभिषेक सिंह का डीजीपी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड के लिए हुआ था चयन।