कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतू चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के अतर्गत आगामी01जुलाई तक जिले को लगभग30000वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/करोना संक्रमण की रोकथाम हेतू चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के अतर्गत आगामी01जुलाई तक जिले को लगभग 30000हजार वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी।इसके मद्देनजर दिनांक02/07/2021को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएंगी।मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के सफल संचालन हेतू उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता मे बैठक हूई।मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को सफल बनाने हेतु जीविका ICDSशिक्षा आदि के कर्मी को लोगो को पूर्व से ही जागरूक कर वैक्सीनेशन वाले दिन कैम्प मे साथ लाने का कार्य करेगें।उपरोक्त सभी कर्मी स्वयं एवं अपने परिवार वालो को टीका अवश्य लगवा ले।उन्होंने कहा कि टीकाकरण मे प्रतिनुक्त सभी कर्मी समय पर केन्द्र पर पहुंचे गे।इस बैठक मे सिविल सर्जन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता कहकंशा जिला शिक्षा पदाधिकारी DPO ICDS,DPM स्वास्थ्य जिला प्रबंधक जीविका आदि उपस्थित थे।
फोटो संलग्न