इटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीदेश
हिंद किसान मजदूर पार्टी के तत्वावधान में किसानों ने अपनी गई हुई सूत मिल में जमीन वापस करने के लिए धरना प्रदर्शन
संजय कुमार ब्यूरो चीफ इटावा: हिंद किसान मजदूर पार्टी के तत्वावधान में किसानों ने अपनी गई हुई सूत मिल में जमीन वापस करने के लिए धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी के सामने वट वृक्ष के नीचे किया । इसमें अपनी उन्होंने मांग रखी कि हमारी जो जमीन
सूत मिल बनते समय अधिग्रहण की थी अब है सूत मिल नहीं रहा है तो हमारी सूत मिल द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन वापस की जाए इसके लिए सभी
किसान भाइयों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से शासन तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन दिया।