शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा में सामान्य ज्ञान द्वितीय प्रतियोगिता परीक्षा 2019 का आयोजन
जनवाद टाइम्स संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा: आज शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2019 द्वितीय परीक्षा आयोजित की गई। प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन परीक्षा समिति सदस्यों एवं महाविद्यालय प्रवक्ताओं द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए समितिअध्यक्ष श्री राजीव यादव समिति सदस्य श्री जितेंद्र यादव, श्री अमित यादव ने सील किये हुए प्रश्न पत्रों को परीक्षा कक्षों में स्वंय अपनी सानिध्य में वितरित करवाये व खुलवाये।इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बड़-चढ़कर भाग लिया इस परीक्षा के लिए नामांकित किये गए सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।इस परीक्षा में 289परीक्षार्थी सम्मलित
हुए।महाविद्यालय प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी अपने सम्बोधन में कहा कि यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा छात्रों के भविष्य को देखते हुए आयोजित कराई जा रही हैं।जो छात्र तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह परीक्षा मददगार साबित होंगी।यह परीक्षा खासकर बी. एड., डी. एल. एड. छात्रों की यू पी टेट, सी टेट परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने विभाग की परीक्षा में सराहनीय योगदान दिया और बताया कि यह परीक्षा एसएससी ,रेलवे ,पुलिस, बैंकिंग इत्यादि परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है जिससे आने वाली परीक्षाओं में प्रतिभागियों को शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी ।
परीक्षा के आयोजन में श्री मती पूजा कुशवाह, श्रीमती संध्या बघेला, सुश्री साधना, श्रीमती स्नेह लता ,सुश्री निशा, सुश्री नाजिश ,सुश्री किषी,श्री आमिर खान,श्री रजनीश यादव, श्री राजू सागर,श्री रजनीश यादव, श्री अजय कुमार बघेल, श्री देवी सिंह, श्री दिलीप कुमार ,श्री फिरोज खान, श्री राहुल ,श्री शिव प्रताप जी का योगदान सराहनीय रहा ।