विज़न इंस्टीट्यूट की छात्रा बनी सीटेट परीक्षा टॉपर

संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा : विज़न इंस्टीट्यूट की छात्रा दीपिका यादव ने सीटेट परीक्षा में 128 अंक प्राप्त करके जिले में पहला स्थान पाकर देश भर में जिले और विज़न इंस्टीट्यूट का नाम रोशन कर दिया|
दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय टी़म विज़न के गुरुजनों और माता-पिता को दिया|
दीपिका के पहले स्थान पर रहने की ख़ुशी को जाहिर करते हुए विज़न इंस्टीट्यूट के संचालक विनोद यादव विनी सर ने दीपिका को बधाई देते हुए बताया कि इस बार सीटेट में संस्था का परिणाम 90% से अधिक रहा और इस बार का टॉपर भी विज़न ने दिया|
ईश्वर ने चाह तो यू.पी. टेट टॉपर भी विज़न का होगा|
इस बेहतर परिणाम का श्रेय टी़म विज़न को जाता है|
विनी सर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रस्तावित यू.पी. टेट परीक्षा के तुरंत बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सुपर टेट का बैच टी़म विज़न द्वारा बेहतर रणनीति के साथ प्रारंभ हो जाएंगे|
हमारा विज़न आपकी सफलता सुनिश्चित कराना है|
दीपिका की सफलता पर टी़म विज़न के सदस्य विनी सर, जीतू सर, सुमित सर, प्रीति मैडम, अवनीश सर, राहुल सर, मुकीम सर, पुष्पेंद्र और सौरभ यादव आदि ने खुशी मनाते हुए छात्रा का मुँह मीठा कराया और सफलता के लिए बधाई दी|