Breaking Newsत्वरित टिप्पड़ीदेशयुवा
लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं ,पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठी है सरकार : प्रियंका गांधी वाड्रा
जनवाद टाइम्स समाचार : प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर के माध्यम से देश के बेरोजगारों दिखाते हुए देश के लाखों बेरोजगारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज भारत में लाखों युवा नौकरियां हो रहे हैं लेकिन सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है सरकार फिल्म जगत के को लेकर चिंतित है लेकिन युवाओं के प्रति उसकी कोई शांत
होती नहीं है उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि – ये दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्री जी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये। हकीकत से मुंह मत चुराइये।