Breaking Newsआगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीदेश
राष्ट्रीय बजरंग दल, ग्रामीणों और साधु सन्तों ने राजीव धवन पुतला फूंक कर जताया विरोध
संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में आज गुरुवार को राष्ट्रीय बजरंग दल, ग्रामीणों और साधू सन्तों ने राजीव धवन ने भरी अदालत राम मंदिर के
सुनवाई के दौरान पर्चा फाड़ने पर इससे गुस्साई सभी सन्तों ने एंव राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्य कर्ताओं व ग्रामीणों ने मिलकर सन्त भोले गिरीजिला सत्संग
प्रमुख एंव त्यागी बाबा ने वकील राजीव धवन का पुतला फूंक कर जताया विरोध ।इस मौके पर सुमित
गोस्वामी रविकांत गोस्वामी सोनू गोस्वामी, कृष्णा गोस्वामी,व्रज भूषण,अंशु और बाबा कृष्णानंद जी
सभी राष्ट्रीय बजरंग दल के उपस्थित रहे।