संवादाता रणबीर सिंह बटेश्वर आगरा : तीर्थ धाम बटेश्वर के बी एस शिक्षा न केतन पब्लिक स्कूल खां द बटेश्वर में आज गुरु वार को खेल। प्रति योगिता का आयोजन किया क्या जिसमे बालक बालिकाओं की कबड्डी ओर खो खो प्रति योगिता का आयोजन किया जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं में कक्षा 8 ओर कक्षा 10 की वालिकाओं में कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमें कक्षा 10 की छात्राओं ने 5 पॉइंट से
हराया।ओर खोखो में कक्षा 9 की बालिकाओं ने कक्षा 10 की बालिकाओं को 4 पॉइंट से हराया। इसी प्रकार कक्षा 9 ओर कक्षा 10 के छात्रों में कक्षा 9 के छात्रोंने
4 पॉइंट हराया। इस मौके पर स्कूल के प्रवन्धक मुन्नेश कुमार यादव प्राचार्य Dipashi भदौरिया और ने स्कूल में भाग लेने वाले ओर स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों
को कहा कि स्कूल में होने वाली खेल प्रति योगिता से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ ती है और उनके मन मे छुपी खेल भावना बहार निकल कर आती है, जिससे होने वाले आगे खेल खेल से मन मे जाग्रत पैदा होती है और खेल के प्रति निखार आता है। इस मौके पर
स्कूल के सभी स्टाप, सना खां ,हिना खां ,फिजा खां निधि शर्मा, अंकुल भदोरिया। जितेंद्र दीपेंद्र कुमार मनीज प्रवीन सहित सभी स्टाप मौजूद रहा।