Breaking Newsउतरप्रदेशदेशप्रतापगढ़
रानीगंज तहसील पावर हाउस लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर मैजिक पर गिरा पेड़
संवाददाता गुलाबचंद गौतम। प्रतापगढ़ : रानीगंज तहसील से पहले पावर हाउस लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर पप्पू मशीनरी स्टोर के पास खड़ी मैजिक डाला के ऊपर गिरा पेड़ वन विभाग की लापरवाही से
काफी दिन से पेड़ लटका हुआ था जोकि वन विभाग देखते हुए भी इसको नजर अंदाज करते हुए घटना होते होते टल गया जान बच गई जो कि मैजिक में कोई बैठा नहीं था मैजिक। खड़ी थी मैजिक क्षतिग्रस्त हो गई मैजिक चालक गोपाल दुबे दादूपुर के निवासी की है।