संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए व सुरक्षा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में SHO ऋषिपाल शर्मा जी ने थाना खरखोदा पर
व्यापारियों की मीटिंग ली गई तथा संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी ग्रामीण व SHO ऋषिपाल शर्मा जी ने बताया कि व्यापारियों के साथ मीटिंग का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने व सुरक्षा हेतु विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए गए। किसी भी अनजान व्यक्ति पर संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। ताकि कोई अपराधिक घटना न हो सके। और तुरंत अपराधी को सजा दी जा सके। और उसके खिलाफ आवश्यक कारवाई की जा सके।