अपराधआगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
मेन गेट पर लगे पिलर के बराबर में जुग्गी में रहते वाले लोगों को लगा करंट
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद: आज सुबह 9:30 बजे रामचंद्र फार्म हाउस साईं नगर पुलिस चौकी के सामने फुटपाथ पर रहने वाले लोग खाते -पीते परिवार के कुछ लोग रहते थे । रामचंद्र फार्म हाउस में मीटर के पास कटी हुई केवल के चलते वहां पर एक लोहे का पिलर खड़ा हुआ था , जो कि बाहर भी आता है ।
उसमें केबल से करंट आ गया। परिवार के महिला का केबल पर हाथ लगने से करंट आया और उसी को बचाने के चक्कर में दो लोग और चिपक गए । महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना फार्म हाउस के
मालिक के लापरवाही की वजह से हुई सभी पत्रकार कप्तान साहब के पास पुलिस लाइन पहुंचे और कप्तान साहब ने कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ लिया l देखना होगा फार्म हाउस मालिक या प्रशासन उन गरीब परिवार की क्या मदद करता है ।