Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
बाह आगरा में 11 हजार बिजली के केबल गिरने से पूरा परिवार सदमे में
जनवाद टाइम्स संवाददाता रनवीर सिंह :बाह के जोधपुरा गांव में रात 10 बिजली के तार की 11 हजार की केवल टूट कर शिक्षा मित्र के घर के आंगन में टूट कर गिरी घर मे बैठे सभी सदय बाल बाल बचे घर मे बड़ा हादसा होने से टला रात के समय परिवार सहित सभी सदस्य घर पर मौजूद थे बिजली की केवल टूट कर घरपर लगालोहे कागेट पर केवल टूट कर गिरी जिससे गर्म लगागेट जल गया घरमे मची चीख पुकार तुरन्त विजली कर्मचारियों को सूचना दी जब कहीं बिजलीकाटी गई सुबह तुरन्त मौकेपर क्षेत्रीय लेख पॉल सहित तह सील प्रशासन की टीम ने मोके परजाकर की तुरन्त कार्य वाही ।ओर ग्रामीणों ने मांग की प्रशासन से की सहायता देने की मांग।
घर के बहार शिक्षक अतर सिंह अपने परिवार सहित घर के दरबाजे पर डर से भय भीत होकर बाहर बैठा हुआ है।