Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश
बाह आगरा क्षेत्र के थाना पिढोरा के गांव बसई भदौरिया के एक भक्त ने अपनी शरीर पर बोये जबाहरे
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह आगरा क्षेत्र के थाना पिढोरा के गांव बसई भदौरिया के एक भक्त मती धन देवी पत्नी रत्न सिंह ने अपनी छाती पर बोये जबाहरे
एक ही जगह पर लेट कर नों दिनों तक बिना खाये पिये रखा ब्रत उनके सभी परिजनों ने उनके पास बैठ कर देवी मां के भजन ओर लंगुरिया में झूम रहेहै।