Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
प्राथमिक विद्यालय मंगद पुर बाह आगरा के शिक्षकों प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
बटेश्वर क्षेत्र के प्राथिमक विद्यालय मंगद पुर गांव में हेड मास्टर अतुल सक्सेना सहित सभी स्टाप तिरँगा झंडे स्कूल की छत पर ही धबजारोहन कर बिना उतारे ही सभी स्कूल का स्टाप तिरंगे झंडे खुला छोड़ कर चले गए ।
सुबह शुक्रवार को जब स्कूल पर लगे झंडे को देखा तो गांव के सभी ग्रामीणों में झंडे को देख हेड मास्टर के प्रति लोगों में फूटा गुस्सा ग्रामीणों ओर गांव प्रधान वीरेंद्र यादव सहित लोगों में गुस्सा फैला हुआ है ग्रामीणों का कहना है ऐसे लापरवाह शिक्षकों केप्रति कड़ी कार्यवाही की जाए।