Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में डीएम के आदेश का प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे हैं धज्जियां, शीतलहर के सितम में खुले स्कूल
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ 19-12-2019 को सांसद का विद्यालय ठण्ड में खुला ।शिक्षा विभाग का आदेश को नही मानते प्रतापगढ़ के प्राइवेट विद्यालय । शीतलहर के सितम के बाद भी संगम इंटरनेशनल स्कूल खुला।भीषण ठण्ड में काँपते हुए नौनिहाल पहुच रहे स्कूल। प्रतापगढ़
सांसद संगम लाल गुप्ता का है संगम इंटर नेशनल स्कूल। डीएम के निर्देश पर कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालय तीन दिनों के लिए किया गया है बंद। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर बने लापरवाह। नगर कोतवाली के कटरा स्थित संगम इंटर नेशनल स्कूल का मामला।