प्रतापगढ़ मान्धाता ब्लाक के पीछे बलापुर गाँव थाना जेठवारा 1सातिर 3 मोबाईल 3 बाइक बरामत
संवाददाता गुलाब चंद गौतम : प्रतापगढ़ मान्धाता ब्लाक के पीछे बलापुर गाँव से अचानक एक घटना की सूचना आई उस घटना की सूचना शशिकान्त मिश्रा ने 112 पर दिया कोतवाली मान्धाता से राज गाड़ी चालक और फिरोज प्रभारी गाड़ी सांख्य 4406 मौके पर पहुँची तो हरि शंकर मिश्रा के घर पर कुछ सातिर बदमाश लुटेरे लगभग 8 लोग हरि शंकर मिश्रा के घर पर सुबह एक बार चुनौती देकर गए थे 112 गाड़ी पहुचने पर बलापुर गाँव मे पूँछ -ताछ कर ही रहे थे की वही 8 बदमाश असलहे के साथ फिर से
हरिशंकर के घर पर आकर गालियाँ देने लगे तो 112 पुलिस ने उन बदमाशो को दौडाया ,जब की पी आर बी के पास आत्म सुरक्षा के लिये कोई हथियार नही था उस पर पी आर बी ने अपराधी को पकड़ने के लिये भर्सक प्रयास किया ,जिसमे से 1सातिर 3 मोबाईल 3 बाइक जेठवारा थाने में बरामत हुआ है बाकी सातिर हुए फरार फिरोज प्रभारी ने जेठवारा थाने पर फ़ोन किया तो 2 घण्टे बाद केवल एक एस आई मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जेठवारा मौके पर नहीं पहुंचे पुलिस विभाग ही इस तरह की लापरवाही करेंगे तो सातिरो का मनोबल तो बढ़ेगा ही,यदि फिरोज और राज के ऊपर कोई अपकृत घटना घट जाती तो उसका जिम्मेदारे कौन होता ।