पुरातेज सिंह पुरा कनेहरा बाह आगरा में आंगन बाड़ी केंद्र पुरा तेज सिंह आगनबाडी द्वारा गर्ववती महिलाओं को पोषण आहार के बारे में आंगनबाड़ी कार्यक्रम
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह आगरा के गांव पुरातेज सिंह पुरा कनेहरा में आज सोमवार आंगन बाड़ी केंद्र पुरा तेज सिंह आगनबाडी महिलाओं द्वारा गोद भराई उत्सव दिवस कार्यक्रम किया गया ।
जिसमे बाल विकास के अंतर्गत गर्ववती महिलाओं को पोषण आहार के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकरती श्रीमती ममता देवी ने सभी 6 से 7 महा की गर्ववती महिलाओं को लाल चुंदरी उढ़ाकर तिलक लगाकर और पुष्टाहार गोद भराई करके दिए।और कहा सभी गर्ववती महिलाओं को अपने दैनिक जीवन मे पोषण आहार की सख्त जरूरत होती है, पोषण की कमी से महिलाओं में खून की कमी हो जाती है, जिससे
महिलाएं कुपोषण का शिकार हो जाती हैं। गर्भावस्था में उचित पोषण मिलने से महिलाएं स्वस्थ रहतीं है ।जिससे स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है। गर्व अवस्था मे महिलाओं को आयरन ओर कैल्शियम की गोंली का सेवन करें जिससे बच्चे को बढ़ने और विकास होने में मदद मिलती है। गर्भावस्था में आयरन की कमी होने पर माँ को एनीमिया बीमारी हो सकती है जिससे मां और बच्चे में खतरे की बजह बन सकती है ।एनेमिया से बच्चे का कम भजन ओर महिला को रक्त अधिक स्राव होने की संभावना बढ़ जाती है। गोद भराई में
सभी महिलाओं ने भजन गीतों कार्यक्रम किया और सभी छोटे बच्चों को पुष्टाहार खिलाया गया।मौके पर गर्व वती महिलाओं की गोद भराई की श्रीमती कांता देवी पत्नी मनोज , लक्ष्मी देवी पत्नी विनीत कुमार दोनों गर्व वती महिलाओं की गोद भराई की।इस मौके पर मात्र समित की अध्यक्ष कमला देबी और आगनबाडी श्रीमती ममतादेवी, सहायिका श्रीमती शकुंतादेवी सहित रामवती, नीलावती , प्रेमा देवी शहीत आशा पुषादेवी , सहायक अध्यापक, विनोद कुमार और नेकराम सहित सभी मोके पर रहे।