Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश
पितृ अमावस्या पर बटेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एंटी कोर करप्शन रोमियो टीम तैनात
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर तीर्थ धाम में श्रद्धालुओं ने बटेश्वर में आकर पित्र पितृ अमावस्या पर शनिवार को यमुना नदी बटेश्वर रानी घाट पर स्नान कर पित्रों को विसर्जन किया गया जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने भी आकर विधबिधान के साथ अपने पूर्वजों को यमुना नदी में छोड़ा गया।
तीर्थ धाम बटेश्वर में शनिवार को पितृ के अमावस्या को भीड़ कर चलते सुबह 8 बजे से एंटी कोर कप्सन
रोमियों टीम ने मुख्य मंदिर महादेव ओर रानी घाट पर साधा ड्रेस में महिला कांस्टेविल, कुमारी शालनी, श्रीमती शीतल देवी और पुरुष कांस्टेविल आशीष कुमार और हेड कांस्टेविल शेर सिंह ओर राम सुख सहित पूरा स्टाप सहित मौके पर भ्रमण करते रहे।